शाहबादः ऐसआईआर पर विशेष ध्यान दें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता -सुरेंद्र सिंह सागर
December 20, 2025
शाहबाद। शनिवार को ग्राम ढकिया में एस आई आर के विषय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के गांव के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इसमें पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह सागर ने कहा कि लोकतंत्र में वोट का ही महत्व है जिसका नाम वोटर लिस्ट से छूट जाएगा उसके नुकसान की भरपाई होना नामुमकिन है अभी जिले में मात्र 74ः ही फॉर्म जमा हुए हैंजबकि 26ः नाम अभी वोटर लिस्ट से जुड़ना शेष है भारतीय जनता पार्टी के संगठन की यह रणनीति है ताकि 2027 का चुनाव आसानी से जीता जा सके लेकिन कार्यकर्ता घर घर जाकर चेक करे कि कोई वोटर छूठ ना जाये यदि किसी का फॉर्म भरने से रह गया है तो उसे भरना सुनिश्चित करें भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने वोट का अधिकार दिया था इस अधिकार को छीनने का प्रयास किया जा रहा है वोट की ताकत के बगैर कोई ताकत नहीं है कहीं अगर बी ऐलऔ सहयोग न करें तो तत्काल फोन करके बताएं तब संबंधित अधिकारियों से बात करके समस्या का समाधान अवश्य कराया जाएगा इस अवसर पर लोकपाल सिंह सागर अतर सिंह सागर धर्मपाल सिंह सागर जितेंद्र बाबू एडवोकेट राजेंद्र सागर धर्मेंद्र सागर विनोद कुमार सागर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
