संग्रामपुर: तीन बच्चों का आरबीएस की टीम निशुल्क कर रही है सर्जरी
December 11, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जीरो से 18 साल तक के बच्चों के लिए जन्मजात दोष, विकलांगता बीमारियां, और विकासात्मक देरी जैसी समस्याओं का मुफ्त इलाज और मुफ्त सर्जरी करती है क्षेत्र में आरबीएस के की मोबाइल टीम में बच्चों की पहचान करती हैं और उन्हें रेफर करके सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और दवाई मुफ्त करवाती है जिससे बच्चों का स्वास्थ्य सुधार होता है। अमेठी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी क्षेत्र की आरबीएस के टीम के डॉक्टर संजय गुप्ता ने आज तीन बच्चों का मुफ्त सर्जरी करने के लिए मेडिकल कॉलेज लखनऊ रवाना हुई है। इनमें एक बालिका और दो बालक शामिल है। सरिता पुत्री संदीप जयसवाल पूरब गांव अगहर उम्र मात्र 3 माह है जिसके कूल्हे का विकास नहीं हुआ है। इसी तरह श्रेयांश 3 वर्ष निवासी छोटा रामनाथपुर को शारीरिक विकास और ऋषभ मौर्य पुत्र हरकेश उम्र 15 साल निवासी कडेरगांव जिन्हें आंखों से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए आज आरबीएस के टीम के डॉक्टर संजय गुप्ता के साथ मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अमेठी डॉक्टर सौरभ सिंह ने बताया कि आरबीएस के टीम की मोबाइल टीम गांव गांव सभी आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय परिषदीय विद्यालय इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य कैंप लगाकर विद्यालय में अध्ययनरत्न बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण करती है इन्हीं परीक्षण में जन्मजात दोष, अपंगता, शारीरिक विकास जैसी समस्याओं के लिए टीम द्वारा स्वास्थ्य केंद्र से लेकर लखनऊ मेडिकल कॉलेज तक मुफ्त इलाज और मुफ्त दवा करती है इसी सापेक्ष में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी क्षेत्र से एक बालिका सहित तीन बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया जहां बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मुफ्त सर्जरी होगी मुफ्त जांच होगी मुफ्त दवा मिलेगी जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके।
