जयसिंहपुर/सुल्तानपुर। लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह करीब 10रू30 बजे जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मर्यादा इंटर कॉलेज बरौंसा के सामने बलिया से सुल्तानपुर जा रही रोडवेज डिपो की बस और सामने से आ रहे एक डंपर वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के समय रोडवेज बस में लगभग 50 यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार रोडवेज बस चालक राकेश दुबे पुत्र राम कल्प, निवासी भरतपुर जनपद अयोध्या तथा परिचालक पवन यादव यात्रियों को लेकर सुल्तानपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सुल्तानपुर की तरफ से कादीपुर जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर बस से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि रोडवेज बस सड़क किनारे स्थित इंटर कॉलेज की बाउंड्री वॉल से जा भिड़ी। दुर्घटना में बस और डंपर दोनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
टक्कर के बाद डंपर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आसपास मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की। हादसे में बस चालक राकेश दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि महिला यात्री पूजा (35) पत्नी श्यामू, निवासी राईबिगो पांडेय बाबा जनपद सुल्तानपुर के पैर में चोट आई। इसके अलावा एक-दो अन्य यात्रियों को मामूली चोटें भी आई हैं।
सूचना मिलते ही बरौंसा चैकी इंचार्ज रामराज व सिपाही अभिनीश पाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन बहाल कराया गया।
हादसे में अधिकांश यात्री बाल-बाल बच गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बाद में परिचालक पवन यादव ने वैकल्पिक व्यवस्था कर यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कराया। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
