बाराबंकी । तहसील रामनगर स्थित जनसभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी रामनगर गुंजिता अग्रवाल ने की। समाधान दिवस में तहसीलदार रामनगर विपुल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना था।
समाधान दिवस के दौरान फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। इस अवसर पर कुल 56 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग से 23, पुलिस विभाग से 8, विकास विभाग से 4, विद्युत विभाग से 4, आपूर्ति विभाग से 4, समाज कल्याण विभाग से 3, जिला कृषि विभाग से 3, नगर पंचायत रामनगर से 2, नलकूप विभाग से 2, चकबन्दी विभाग से 2 तथा वन विभाग से 1 शिकायत मिली।
अधिकारियों ने प्राप्त शिकायतों में से 10 मामलों का तत्काल निस्तारण मौके पर ही किया। इनमें राजस्व विभाग के 5 तथा समाज कल्याण विभाग के 2 मामले शामिल थे। शेष मामलों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध एवं निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक प्रकरण की नियमित समीक्षा की जाएगी।
समाधान दिवस के आयोजन से फरियादियों में संतोष देखा गया। लोगों ने प्रशासनिक पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि लंबित मामलों का शीघ्र समाधान होगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, खंड विकास अधिकारी रामनगर जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
