बीसलपुर। बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिल में राहत देने के उद्देश्य से विद्युत विभाग द्वारा गांव-गांव बिजली बिल राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विकासखंड बीसलपुर के ग्राम किशनपुर में बिजली बिल राहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने पहुंचकर अपने बकाया बिल जमा किए।शिविर के दौरान 50 बिजली उपभोक्ताओं ने अपने लंबित बिलों का भुगतान किया। इस दौरान कुल 1.80 हजार रुपये का राजस्व विभाग को प्राप्त हुआ। शिविर में मौजूद एसडीओ जगदीश सिंह ने बताया कि बिजली बिल राहत शिविर का प्रथम चरण 1 दिसंबर से प्रारंभ होकर 31 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि में ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर बकायेदार उपभोक्ताओं को ब्याज व सरचार्ज में राहत दी जा रही है।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि निर्धारित अवधि में अपने बकाया बिल जमा कर योजना का लाभ उठाएं।शिविर में जेई लक्ष्मीकांत, टीजी-2 कुलदीप सहित समस्त संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।