संग्रामपुर: कचड़े का अंबार, पर्यावरण हो रहा प्रदूषित
December 24, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। बिजली के विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के काली माई मैदान में कचरे का अंबार लगा हुआ है जो पर्यावरण को दूषित कर रहा है। बीते 4 दिसंबर से काली माई मैदान में मेले का आयोजन किया गया था जो निरंतर एक सप्ताह से अधिक मेला लगा हुआ था। मेले के बाद दुकान हटाई गई लेकिन साफ सफाई नहीं कराई गई जिसके कारण पूरे मैदान में झूठ पत्थर प्लास्टिक की पानी अन्य प्रदूषण फैलाने वाले कचरे भरे हुए हैं। स्थानी लोगों का कहना है कि मेला समिति द्वारा दुकान लगाई गई थी और साफ सफाई की भी जिम्मेदारी उन्हीं की बनती है उन्हें इसकी साफ सफाई कर देनी चाहिए जिससे क्षेत्र व आसपास के गांव में पर्यावरण प्रदूषण न फैल सके और शुद्ध वातावरण बना रहे।
