संग्रामपुर: ट्रेन में बवाल! मफलर से मुंह बांधे छात्रों ने जमकर चलाए घूंसे
December 24, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। अमेठी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हंगामा देखने को मिला। स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी ट्रेन के जनरल डिब्बे के दरवाजे पर छात्रों के बीच जबरदस्त मारपीट और धक्का-मुक्की हुई। ट्रेन के अंदर और बाहर भारी भीड़ जमा थी। लोग डिब्बे के अंदर घुसने के लिए एक-दूसरे से भिड़ते और मारपीट करते रहे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रों ने कैसे एक-दूसरे पर हाथ चलाए और बैग फेंके। चीख-पुकार और शोर साफ सुना जा सकता है। छात्र आपस में गाली-गलौज भी कर रहे थे।बुधवार सुबह बनारस से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में छात्रों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में एक छात्र के सिर में गंभीर चोट आई है, जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अमेठी स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने के बाद शहर के कुछ छात्रों के बीच कहासुनी शुरू हुई। इस मामले में रेलवे प्रशासन या जीआरपी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। अधिकारियों ने घटना की जानकारी मिलने पर जांच की बात कही है। अमेठी के सब-इंस्पेक्टर शिव सागर ने बताया कि यह मारपीट अमेठी स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जा रही।