लखनऊ: पति सहित ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग का आरोप, मुकदमा दर्ज
December 23, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके मे रहने वाली महिला ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित सेक्टर जी निवासिनी प्राची वर्मा पुत्री स्व० अरुण कमार वर्मा के अनुसार उसने जान पहचान कालेज में तेजबेर गौड़ पुत्र कृष्ण गौड़ निवासी हरिजोम नगर अलीनगर सुनेहरा कृष्णा नगर से हुई थी। आरोप है कि तेजबेर गौड़ ने उसका आधार कार्ड और फोटोग्राफ्स लिए और हाई कोर्ट लखनऊ में भर्ती नौकरी के नाम पर उसे और उसकी सहेली को बुलाकर हस्ताक्षर और फोटो खिंचवाए और उसके साथ शादी का एक प्रमाण पत्र उसके मोबाइल पर भेजा और ब्लैकमेल करने लगा। जिसके चलते बीते 26 अप्रैल वर्ष 2024 को उसकी मां ने रीति रिवाजों के अनुसार उसका विवाह उक्त युवक से कर दिया। लेकिन ससुराल वाले कम दहेज के कारण उसे प्रताड़ित करते थे, मारा पीटा और भूखा रखा और 3 अगस्त को तेजबेर गौड़ और उसके परिवार ने प्राची को जान से मारने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल पर प्राची के भाई का फोन आ जाने से उसकी जान बच गई। जिसके बाद उसके भाई ने कन्ट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी और पुलिस आई। लेकिन तेजबेर के बहनोई अशोक कुमार गौड़, जो एसआई हैं, के प्रभाव के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वही पीडिता का कहना था उसके ससुराल वाले 5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि अगर प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया तो उसे और उसके परिवार को संगीन अपराध में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी दे रहे है। जिसके चलते उसने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली मे पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई की जा रही है।
.jpg)