लखनऊ: कोर्ट के आदेश पर चोरी का मुकदमा दर्ज, घर नौकर ने नगदी व कीमती आभूषण किए थे चोरी
December 23, 2025
आलमबाग।आशियाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग ने घर से हुए चोरी मामले में शिकायत बावजूद पुलिस द्वारा मुकदमा न दर्ज करने पर बुजुर्ग ने कोर्ट से मदद का गुहार लगा याचिका दर्ज कराई थी कोर्ट के आदेश पर आशियाना पुलिस ने सोमवार को चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आशियाना के रुचि खंड द्वितीय में रहने वाले बुजुर्ग प्रेम प्रकाश उपाध्याय के अनुसार वह कानपुर मंडल आयुक्त कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी पद से रिटायर्ड है। बुजुर्ग के अनुसार जब वह जनपद रायबरेली में वित्त एवं राजस्व विभाग में कार्यरत थे तब उनके एक मातहत के कहने पर उनके एक रिश्तेदार डीह जनपद रायबरेली निवासी कुलदीप यादव पुत्र राम खेलावन यादव को आशियाना अपने घर पर घरेलू कार्य के लिए रखा था।वर्ष 2021 में कोरोना बीमारी से उनकी पत्नी का देहांत हो गया था जिसके पश्चात वह नौकरी में रहकर लखनऊ आते जाते रहे और कुलदीप ही घर की देखरेख करता था। इस बीच जून 2023 में कुलदीप ने उनके घर में रखा चार लाख रुपया नगद एवं उनकी मृतक पत्नी के गहने चोरी कर फरार हो गया और अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर दिया। आरोप है कि इस घटना की शिकायत उन्होंने स्थानीय थाना समेत पुलिस अधिकारियों से की लेकिन उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जिससे उदासीन हो बुजुर्ग ने कोर्ट का सहारा लिया और मदद की गुहार लगाई। आशियाना पुलिस कोर्ट आदेश पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।
.jpg)