लखनऊः ससुरालियों ने 20 लाख की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता को घर से खदेड़ा
December 20, 2025
आलमबाग। आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना में रहने वाली एक विवाहिता को उसके पति और ससुरलीजनों ने 20 लाख रुपए की मांग पूरी न करने पर एक नवविवाहिता को ससुराल से खदेड़ दिया,और दान दहेज में मिला सारा उपहार जेवर अपनी कस्टडी में कर लिया ।पीड़िता ने आशियाना थाने पर पति और सास ससुर के खिलाफ शिकायत की है। आशियाना के शारदा नगर योजना रतन खंड में रहने वाली दिव्यांशी गौर पुत्री राजकुमार सिंह के अनुसार उसका विवाह नवंबर 2024 में झिझक कानपुर देहात के रहने वाले सौरभ सिंह उर्फ मनु पुत्र संजय सिंह चैहान के साथ लखनऊ के चिनहट में स्थित एक लॉन में संपन्न हुआ था शादी में उनके पिता ने करीब 80 लाख खर्च कर नगद,कीमती सोने चांदी के आभूषण और अन्य सामान दिया था विवाह उपरांत वह विदा होकर अपने ससुराल झिंझक चली गई थी ।आरोप है कि शादी के पांचवें दिन से ही बीस लाख की और मांग को लेकर उसके सास ससुर प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे थे । इस बीच पति उसे अपने साथ बंगलौर लेकर चले गए और वहां करीब छः महीने रही इस दौरान पति आए दिन 20 लाख की मांग पूरी करने को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे और अगस्त 2025 में उसे लखनऊ के उसके मायके छोड़ चले गए, और दोबारा कोई उसे लेने नहीं आया।पति फोन पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाते रहे,पति के उकसाने पर विवाहिता अपनी जान देने की नियत से सितम्बर माह में भारी मात्रा में नींद की गोलियां खा ली थी जिससे विवाहिता की हालत बिगड़ गई और पांच दिन लोकबंधु अस्पताल में भर्ती रही। इसके बावजूद भी ससुरलीजनों ने उसे विदा नहीं कराया ।पीड़िता ने पति समेत सास ससुर के खिलाफ आशियाना थाने पर शिकायत की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।
.jpg)