लखनऊ। जोन-7 में जोनल अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में बुधवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान जोन-7 के अंतर्गत नालीध्नालों तथा सड़कों की दोनों पट्टियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाए गए। कंचना बिहारी मार्ग से बसेरा मोड़ तक तथा मामा चैराहे से गुलाचीन मंदिर तक अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान 2 तराजू, 15 कैरेट और 1 ठेलिया जब्त किया गया, जबकि 4 काउंटर, 5 ठेले, 3 ठेलियां और 3 गुमटियों को हटाया गया। यह कार्रवाई अधीक्षक श्री विनय मौर्य के नेतृत्व में ईटीएफ टीम एवं 296 टीम की उपस्थिति में संपन्न हुई। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
.jpg)