लखनऊः रेलवेकर्मी ने फंदा लगा गवाई जान
December 24, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक 24 वर्षीय रेलवेकर्मी ने मंगलवार शाम अपने घर के प्रथम तल पर बने कमरे में दुपट्टे से फंदा बना आत्महत्या कर ली, मृतक के परिजन फंदे से उतार लोकबंधु अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक की मां ने एक युवती पर प्रताड़ना का आरोप लगा स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। मिली जानकारी के अनुसार कानपुर रोड एलडीए कालोनी में रहने वाला 24 वर्षीय वंशित कांडा पुत्र स्व राजेश कांडा ऐशबाग डिपो रेलवे में टेक्नीशियन पद पर कार्यरत था । मंगलवार को अपने घर के प्रथम तल पर बने कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदा बना आत्महत्या कर लिया ।शाम समय मां अपर्णा ने बेटे को फंदा से लटका देखा तो चीख पुकार मच गई। आनन फानन में परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए युवक को फंदे से उतार लोकबंधु अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने रेलवे कर्मी को मृत घोषित कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की मां ने बताया कि परिवार में वह बेटे के साथ अकेले ही रहती थी दो बेटियां है जिनकी शादी हो चुकी है। बेटे को रेलवे में मृतक आश्रित नौकरी मिली थी । आरोप है कि आशियाना की एक युवती से उनका बेटा पिछले छ वर्षों से एक युवती के संपर्क में था और वह युवती उनके बेटे से महंगे महंगे गिफ्ट लेती थी और शादी से इंकार कर दिया था । जिससे आहत होकर उनके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके चलते उन्होंने उक्त युवती के खिलाफ स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शिकायत मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर विधिक कार्रवाई किया जाएगा।
.jpg)