शुकुलबाजारः पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई! थानाध्यक्ष विवेक वर्मा के नेतृत्व में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ः तीन आरोपी गिरफ्तार, 6 हजार नकद व तीन मोबाइल बरामद
December 26, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना शुकुल बाजार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा के नेतृत्व में सर्विलांस टीम के सहयोग से साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 6000 रुपये नकद और 03 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार थाना शुकुल बाजार क्षेत्र निवासी रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी बृजमोहन से अज्ञात कॉलर द्वारा पेंशन बंद होने का डर दिखाकर 19 लाख 28 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। अभियुक्त प्रणव प्रताप सिंह, आकाश सिंह एवं सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान तीनों के पास से नकदी और मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फोन कॉल के जरिए लोगों को झांसे में लेकर अलग-अलग खातों में पैसा ट्रांसफर कराते थे। गिरोह का सरगना ऋषभ शुक्ला बताया गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि बरामद धनराशि ठगी की रकम का ही हिस्सा है। थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।
