पीलीभीत। क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) पीलीभीत में बल का 62वां स्थापना दिवस शनिवार को अत्यंत हर्ष, गौरव एवं सम्मान के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिजनों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।कार्यक्रम के दौरान महानिदेशक, बल मुख्यालय एसएसबी नई दिल्ली का प्रेरणादायी संदेश उप-महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। संदेश में बल की गौरवशाली परंपरा, अनुशासन और राष्ट्रसेवा में योगदान को रेखांकित किया गया।
इसके बाद उप-महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में देश की सीमाओं की सुरक्षा में निष्ठा, साहस और समर्पण के साथ निरंतर सेवा देने वाले सभी अधिकारियों एवं जवानों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल राष्ट्र की सुरक्षा की मजबूत कड़ी है और बल का प्रत्येक जवान देशसेवा के प्रति पूर्णतः समर्पित है।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें वॉलीबॉल, रस्साकस्सी और शेक-रेस जैसी प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। प्रतियोगिताओं में अधिकारियों, जवानों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में बड़ाखाने का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों, कार्मिकों एवं बच्चों ने सहभागिता कर स्थापना दिवस को आपसी सौहार्द और उल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर डॉ. गुरविंदर सिंह (कमांडेंट), के. रमना राजू (उप-कमांडेंट), रितेश कुमार श्रीवास्तव (उप-कमांडेंट), जोध सिंह (सहायक कमांडेंट), सुरेश पाल (सहायक कमांडेंट) सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
