प्रतापगढः ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक एकाउन्टेण्ट कम डाटा इन्ट्री के रिक्त पदों हेतु समय सारिणी जारी! पंचायत सहायक एकाउन्टेण्ट कम डाटा इन्ट्री के पद हेतु 08 से 15 दिसम्बर तक करें आवेदन-डीएम
December 01, 2025
प्रतापगढ़। जिले में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने सोमवार कोबताया है कि ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकध्एकाउन्टेण्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के रिक्त पदों पर चयन हेतु समय सारिणी जारी कर दी गयी है। उन्होने बताया है कि 01 दिसम्बर से 07 दिसम्बर तक ग्राम पंचायतों द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी करायी जायेगी। दिनांक 08 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अवधि निर्धारित है। 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक जिला पंचायत राज अधिकारी, विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जायेगा। दिनांक 22 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार करना एवं ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जायेगा एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचारार्थ समिति के सदस्य सचिव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को उपलब्ध कराया जायेगा। दिनांक 01 जनवरी से 07 जनवरी तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण संस्तुति की जायेगी। दिनांक 08 जनवरी से 15 जनवरी तक ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत करने की कार्यवाही की जायेगी।
.jpg)