लखनऊः लेफ्टिनेंट बनकर परिवार एवं क्षेत्र का नाम किया रोशन! बेटे ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर माता पिता को किया गौरवान्वित
December 16, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के इटौंजा नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 धर्मपुर गांव के निवासी अग्रिम तिवारी पुत्र संदीप तिवारी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं परिवार व इटौंजा क्षेत्र में खुशी की लहर है। वहीं अग्रिम तिवारी के पिता संदीप तिवारी ने बताया कि पुत्र अग्रिम तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा सिटी मोंटेसरी स्कूल शाखा अलीगंज लखनऊ से हुई थी, जिसके बाद एन.डी.ए की परीक्षा उत्तीर्ण सात 7 फरवरी 2022 को पास की। उसके बाद तीन (3) साल कठिन प्रशिक्षण के उपरान्त आखिरकार भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर संदीप तिवारी बेटे अग्रिम तिवारी ने परिवार और इटौंजा क्षेत्र को नाम रौशन किया है। जिससे कि भारतीय सेना में अफसर बनने पर पिता व माता को रिश्तेदार परिवार व क्षेत्र के सम्मानित वरिष्ठ पदाधिकारी व नागरिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
