अमेठीः करौंदी से बदली सियासत की दिशा, सेवा बनी राजनीति की पहचान! निःशुल्क नेत्र शिविर में 152 ग्रामीणों की जाँच, 16 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु रेफर
December 26, 2025
अमेठी। अमेठी की राजनीति अब केवल भाषणों और वादों तक सीमित नहीं रही, बल्कि जमीनी सेवा और समाधान की ओर बढ़ती दिख रही है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण विकासखंड संग्रामपुर अंतर्गत न्याय पंचायत कसारा की ग्रामसभा करौंदी में देखने को मिला, जहाँ सती महारानी जन कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच एवं विभागीय शिविर ने सैकड़ों ग्रामीणों के जीवन में उम्मीद और भरोसे की नई रोशनी भर दी। सुबह से ही शिविर स्थल पर उमड़ी ग्रामीणों की भारी भीड़ इस बात की गवाह बनी कि अमेठी की जनता अब दिखावे की राजनीति नहीं, बल्कि काम करने वाले नेतृत्व को महत्व देना चाहती है। बुजुर्गों की आँखों में इलाज की उम्मीद और युवाओं के चेहरों पर भरोसा साफ दिखाई दे रहा था। इस जनसेवा शिविर की आयोजक एवं मुख्य अतिथि रानी शाम्भवी सिंह रहीं। वे पूरे समय शिविर स्थल पर उपस्थित रहीं और हर व्यवस्था की स्वयं निगरानी की। उन्होंने न केवल चिकित्सकीय प्रक्रिया को देखा, बल्कि मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उनका यह जमीनी जुड़ाव यह संदेश देता है कि अमेठी की राजनीति अब एयरकंडीशन्ड कमरों से नहीं, बल्कि गाँव की गलियों से दिशा ले रही है। शिविर के दौरान कुल 152 ग्रामीणों की नेत्र जाँच की गई। इसके साथ ही शुगर जाँच एवं प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। चिकित्सकीय परीक्षण के बाद 16 जरूरतमंद मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए अमेठी आई हॉस्पिटल रेफर किया गया। इसके अतिरिक्त 11 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाए गए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि सरकारी योजनाएँ अब कागजों से निकलकर जमीन पर उतर रही हैं।जनसभा को संबोधित करते हुए रानी शाम्भवी सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा“अमेठी की जनता अब सब समझती है। यहाँ अब भाषणों से नहीं, इलाज और समाधान से भरोसा बनेगा। राजनीति का मतलब सत्ता नहीं, सेवा है।” इस अवसर पर राजेश शुक्ला (मंडल अध्यक्ष संग्रामपुर) प्रधान हरि शंकर यादव, रंजीत श्रीवास्तव, आनंद पांडेय, ज्ञान सिंह, अजय सिंह पतापुर, बब्लू मिश्रा, पप्पू कोरी, सूरज कोरी, स्वाइनाथ कोरी, राम प्रसाद पाल, शिव बहादुर यादव, हिमांशु श्रीवास्तव, गौरव सिंह गुलालगढ़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
