संग्रामपुर: सड़क दुघर्टना में दो युवक घायल, चल रहा इलाज
December 26, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। शुक्रवार को कालिकन - विशेषरगंज मार्ग के मालती नदी पुल पूरे भुलावा के पास मोटरसाइकिल सावार सुनील वर्मा पुत्र राम बहादुर वर्मा उम्र 28 वर्ष साथ में बैठे पारसनाथ वर्मा पुत्र सुनील कुमार वर्मा उम्र 15 निवासी उत्तर का पुरवा जगेशरगंज थाना अन्तू प्रतापगढ़ अपने विशेषरगंज से अपने घर जा रहे थे मोटरसाइकिल की गति तेज होने के कारण पुल पर मोटरसाइकिल में ठोकर लगने से उछाल मार दिया जिससे दोनों सवार चोटिल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया जहां ईलाज चल रहा है। घायलों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि विशेषरगंज बाजार से लकड़ी का सामान लेने आये थे।वापस जाते वक्त पुल के पास बने ठोकर से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और हमलोग गिर गये।
