- लक्सर में सामूहिक समारोह में हुआ विवाह संस्कार
- इससे पूर्व 500 गरीब कन्याओं का विवाह करा चुके है विधायक
लक्सर। खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा के प्रयासों से शुक्रवार को लक्सर किसान इंटर कॉलेज परिसर में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 151 गरीब निर्धन परिवारों की कन्याओं का विवाह पूरे वैदिक रीति-रिवाजों और धूमधाम के साथ संपन्न कराया गया। विधायक के इस कार्य की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा की जा रही है।
विधायक उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह सब ईश्वर की कृपा और जनता के आशीर्वाद से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व वे 701 कन्याओं का विवाह करा चुके हैं और आज के आयोजन के साथ कुल 852 कन्याओं का विवाह उनके द्वारा संपन्न कराया जा चुका है। इससे पूर्व विधायक 500 और गरीब कन्याओं का विवाह करा चुके है। विधायक ने घोषणा की कि वर्ष 2026 में 500 और गरीब कन्याओं का विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे यह संख्या बढ़कर लगभग 1300 हो जाएगी। भविष्य की योजना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अवसर मिला या न मिला, अगली पंचवर्षीय योजना में 2000 कन्याओं का विवाह कराने का प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र के लोग उनका परिवार है और वह परिवार के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े है। कार्यक्रम में बाबा भूरी वाले कश्मीरी ने कन्याओं को आशीर्वाद दिया। प्रसिद्ध गायक फाजिलपुरी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा भव्य और अनुकरणीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम उन्होंने अपने जीवन में पहली बार देखा है। हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा ने पहुंच कर गरीब निर्धन कन्याओं को अपना आशीर्वाद दिया।

