पीलीभीतः रोड पर जिंदगी की रेस ,108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारियाँ
December 25, 2025
पीलीभीत। जहानाबाद क्षेत्र में ग्राम अजीतडाडी निवासी आशा लक्ष्मी ने 108 एंबुलेंस कॉल सेंटर, लखनऊ को कॉल कर प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती महिला की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस घर पहुंची और महिला को सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए शिफ्ट किया गया।रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई और एंबुलेंस में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (म्डज्) के.के. ने मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने पायलट हरीश कुमार के साथ एंबुलेंस को सड़क के किनारे रोककर, लखनऊ में बैठे डॉक्टर प्रेमचंद की ईआरसीपी सहायता से प्रसव करवा दिया।ईएमटी के.के. ने फंसे हुए प्लेसेंटा को सुरक्षित रूप से नाल से काटा और नवजात बच्चे को परिवार वालों के हाथों सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने बच्चे को वार्म करने की सलाह दी। इसके बाद प्लेसेंटा को सावधानीपूर्वक हटाकर महिला को सीएससी जहानाबाद में भर्ती कराया गया। वहां स्टाफ नर्स शोभा बिलाल ने मां और बच्चे को सुरक्षित और स्वस्थ बताया।महिला पूनम के परिवार ने एंबुलेंस कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी तत्परता और कुशलता के कारण किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि भविष्य में सरकारी एंबुलेंस सेवा निरंतर बनी रहे, जिससे आम जनता को लाभ मिलता रहे।
