लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ किसान मोर्चा जिलाअध्यक्ष अतुल मिश्रा द्वारा किसान संकोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन धुबैला बीकेटी विधानसभा में लखनऊ जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ संवाद कार्यक्रम एवं किसान संगोष्ठी और कार्यकर्ता बंधु के साथ तहरी भोज किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अतुल मिश्रा के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामबाबू द्विवेदी एवं अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह एवं बीकेटी के लोकप्रिय विधायक योगेश शुक्ला के साथ सामूहिक रूप से श्रवण किया गया। प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी विचारों ने हम सभी में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार किया। इस दौरान विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की 101वीं जयंती सुशासन दिवस के पावन अवसर पर आयोजित किसान संगोष्ठी कार्यक्रम में सहभागिता की है। इस दौरान विधायक ने कहा कि यह पर उपस्थित किसान भाइयों से आत्मीय संवाद कर उन्हें उन्नत कृषि तकनीकों, समय के अनुरूप उन्नत फसलों के चयन, कम लागत में अधिक उत्पादन, एवं आधुनिक खेती के नवाचारों के बारे में जानकारी दी गई और किसानों के अनुभवों को सुनते हुए उनकी समस्याओं एवं सुझावों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। यह संगोष्ठी निश्चित रूप से किसानों की आय बढ़ाने, कृषि को लाभकारी बनाने एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास सिद्ध होगी। इस दौरान प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा राम बाबू द्विवेदी, क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह,
किसान मोर्चा जिला आयोजक अतुल मिश्रा,कार्यक्रम संयोजक आनंद त्रिपाठी, देवेंद्र विक्रम सिंह, अनुज सिंह, जिला महामंत्री रवि प्रताप सिंह, जिला मंत्री विपिन दुबे,राजकुमार सिंह, मुन्ना यादव,चंद्रशेखर मिश्रा,रामू मिश्रा,भानु राजपूत, हरिओम लोधी, वरुण शुक्ला, सचिन सिंह, प्रेम शंकर सिंह अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
