प्रतापगढ़। सेंटोनियन स्कूल, साहिबाबाद के भव्य मंच से जब जनपद की बाल कवयित्री सानवी त्रिपाठी नेदेशभक्ति से ओत-प्रोत कविता “मर जाएंगे, मिट जाएंगे३ देश की शान बढ़ाएंगे” का ओजपूर्ण पाठ किया, तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।अवसर था गाजियाबाद सम्मान समारोह 2025 एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का, जहाँ विभिन्न राज्यों से आए प्रतिष्ठित साहित्यकार उपस्थित थे।
सानवी की अद्भुत प्रस्तुति पर आर.डी. काव्य कला, गाजियाबाद की अध्यक्षा शिवानी स्वामी, संयोजक डॉ. रंजीत शर्मा साहित्यकार वीरेंद्र कौशल, गुरमीत सिंह,ज्योति मौर्या सहित अनेक साहित्यकारों ने फूलमाला पहनाकर तथा करतल-ध्वनि से उनका अभिनंदन किया। उनकी प्रभावशाली वाणी से दर्शकों में विशेष उत्साह देखा गया स
सानवी त्रिपाठी की धमाकेदार प्रस्तुति से जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई सवरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दयाराम मौर्य ‘रत्न’ ने कहा कि “सानवी त्रिपाठी ने अखिल भारतीय कवि मंच पर काव्य पाठ कर जिले का मान बढ़ाया है। यह गौरव का क्षण है।”विद्यालय प्रबंधक अनिल प्रताप त्रिपाठी ‘प्रवात’ ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “सानवी अपने बाबा प्रेम कुमार और बुआ ज्योति त्रिपाठी की साहित्यिक विरासत को नई ऊँचाइयाँ दे रही है।”समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य, आनंद मोहन ओझा, संजय शुक्ला, पत्रकार अखिल नारायण सिंह, अमित शुक्ला, अनूप त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्यों ने सानवी को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
.jpg)