सोनभद्र। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद-सोनभद्र के तत्वावधान में एक दिवसीय जनपद स्तरीय ‘‘युवा उत्सव’’ का आयोजन दिनांक: 04 नवम्बर, 2025 को विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम, तियरा, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में किया गया। इस आयोजित ‘‘युवा उत्सव’’ के अन्तर्गत कल्चरल ट्रैक की सभीं विधाओं में जनपद के समस्त विकास खण्डों/शैक्षिक संस्थानों से 15 से 29 वर्ष की मध्य आयुवर्ग के पुरूष एवं महिला कलाकारों तथा इनोवशन ट्रैक की ‘‘साइंस मेला प्रदर्शनी’’ में जनपद के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कालेजों यथा राजकीय पालीटेक्निक, राजकीय इंजीनियरिंग, राजकीय आई.टी.आई. से पुरूष एवं महिला युवा वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। युवा उत्सव प्रतियोगिता कल्चरल ट्रैक के अन्तर्गत लोकनृत्य (समूह), लोकगीत (समूह), कविता लेखन, कहानी लेखन, डिक्लेमेशन, पेण्टिंग तथा इनोवेशन ट्रैक के अन्तर्गत ‘‘साइंस मेला प्रदर्शनी’’ की विधाओं में आयोजित किया गया। आयोजन का शुभारम्भ आलोक कुमार सिंह प्रमुख नगवाँ एवं गौरव शुक्ला प्रतिनिधि विधायक राबर्ट्सगंज द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रमुख ने प्रतिभागी कलाकारों तथा युवा वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप इस प्रतियोगिता में विजयी होकर आगे की प्रतियोगिताओं क्रमशः मण्डल स्तर, प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर विजेता बनें तथा अपने माता-पिता व जनपद का नाम रोशन करें। जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा मा0 प्रमुख जी को बैज लगाकर तथा सप्रेम स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी तथा जिला क्रीड़ाधिकारी समीम अहमद द्वारा संयुक्त रूप से वितरित किया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा इस प्रकार का आयोजन अति महत्त्वपूर्ण है जिसमें जनपद के छिपी प्रतिभाओं को एक अच्छा अवसर प्रदान हो रहा है। दिनेश कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने इस युवा उत्सव के विजेता खिलाड़ियों को शुभकामना सहित आर्शीवाद देते हुए कहा कि आप क्रमशः उच्च स्तर पर प्रतिभाग कर विजयी बनें एवं राष्ट्र स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव-2026 में प्रतिभाग कर अपने जनपद का नाम रोशन करें साथ ही इस प्रतिस्पर्धा में जो कलाकार विजयी नहीं हो सके हैं उनका उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि वे अत्यधिक लगन व मेहनत से तैयारी करें तथा आगामी वर्षों में प्रतिभाग कर विजेता बनें।
!doctype>
