(बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं को प्री-प्रिंटेड एन्यूमरेशन फॉर्म (गणना प्रपत्र) करायेंगें उपलब्ध-जिला निर्वाचन अधिकारी।
सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी,2026 के आधार पर जनपद की समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस0आई0आर0) का कार्यकम निर्धारित है। उन्होंने बताया कि गणना अवधि 04 नवम्बर,2025 से 04 दिसम्बर,2025 तक निर्धारित है। इसी प्रकार से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन की तिथि 09 दिसम्बर, 2025 तक, दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि 09 दिसम्बर, 2025 से 08 जनवरी, 2026 तक। नोटिस चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन), गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावे और आपत्तियों का निस्तारण की तिथि 31 जनवरी, 2026 तक तथा निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी, 2026 निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 के तहत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं को प्री-प्रिंटेड एन्यूमरेशन फॉर्म (गणना प्रपत्र) उपलब्ध करायेंगें। प्रत्येक मतदाता से अनुरोध है कि वे गणना प्रपत्र भर कर एवं उस पर हस्ताक्षर करते हुए, यथाशीघ्र अपने बीएलओ को उपलब्ध कराएं।
