सोनभद्र। मिशन शक्ति 5.0” एवं “यातायात माह” के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात/मिशन शक्ति नोडल अधिकारी डॉ0 चारू द्विवेदी द्वारा छात्राओं को पुलिस लाइन चुर्क का भ्रमण कराया गया। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति 5.0 के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उरमौरा, थाना रॉबर्ट्सगंज की कक्षा 6, 7 एवं 8 की छात्राओं को अपर पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात/मिशन शक्ति नोडल अधिकारी डॉ0 चारू द्विवेदी द्वारा पुलिस लाइन चुर्क का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली, मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों, यातायात नियमों एवं साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के बारे में पम्पलेट वितरीत कर, विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें आत्मरक्षा के बुनियादी गुर सिखाए गए तथा हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1930, एवं 112 की उपयोगिता बताई गई ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र सहायता प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम के दौरान आर0आई0 नदीम, टीएसआई के के शुक्ला सहित पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए निरंतर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि जनपद की प्रत्येक नारी सशक्त और सुरक्षित समाज निर्माण में योगदान दे सके
