सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली बहला फुसलाकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने वाले पुलिस ने मुकदमा लिख आरोपी की तलाश की जाय रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र एक गांव रहने वाली बभनी थाना में बुधवार शिकायत की। मेरी नाबालिग लड़की को दुसरे गांव रहने वाले व्यक्ति पर बहला फुसलाकर कर घघरा ग्राम पंचायत के बाजार के सरदार मोड़ पर से जंगल जाने वाले रास्ते में ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस जांच करने के बाद गुरुवार को राकेश पुत्र दुबराज ग्राम मुनगाडीह निवासी थाना बभनी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस ने मुकदमा नम्बर 164/2025 के तहत धारा 65(1) बीएनएस और 3/4(2) पास्को एक्ट का अभियोग दर्ज कर तलाश की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि पता चला है कि पीड़िता व अभियुक्त का तीन माह से आपस में प्रेम सम्बन्ध था। अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
