प्रतापगढः अंजली किन्नर ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
November 28, 2025
कोहड़ौर/प्रतापगढ़। थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली महिला किन्नर ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसका विवाह थाना इलाके के ही एक गांव के युवक के साथ कुछ वर्ष पहले हुआ था। दोनों हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर बतौर पति पत्नी साथ रहे थे।दोनों के बीच एक विधिक रुप से वैवाहिक अनुबन्ध पत्र भी कचेहरी में लिखाया गया था। किन्नर ने अपने पति, ससुर, जेठ व जेठानी के खिलाफ दहेज की मांग करने की बात बताई है ससुराल वाले उससे दहेज के साथ ही धन की मांग भी करते रहते हैं साथ ही जेठ पर छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया है। दहेज के रूप में 10 लाख रुपये न दे पाने की स्थिति में उसका लगातार उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कि उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करने के साथ ही कई दिनों तक बिना खाना दिए कमरे में बन्द रखा गया। बात न मानने पर साजिशन उसके विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर उसे छोड़कर चले गये। आरोप है कि इस दौरान उसकी सोने की चैन, कंगन, मंगलसूत्र, झुमका बाली, नथनी, पायल सभी अपने साथ ले गये। किन्नर का आरोप है कि उसका पति उसकी अश्लील फोटो व वीडियो लोगों को दिखाकर उसकी छवि खराब कर रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। उक्त प्रकरण के बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी धनंजय राय ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
.jpg)