मिर्जापुर: दाह संस्कार में शामिल होने जा रहें दर्जनों लोगों से भरी बोलेरो को खड़ी डंफर से हुई टक्कर,नौ घायल
November 22, 2025
राजगढ़/मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ददरा बाजार के विश्वास अस्पताल के सामने शुक्रवार के रात्रि 09 बजे के लगभग सड़क पर खड़ी डंफर में विंध्याचल के शिवपुर गंगा घाट पर दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे दर्जनों लोगों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए डंफर में घूस गई। बोलेरो में सवार 09 लोग घायल हो गए। सभी को राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां के चिकित्सकों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल लोढ़ी, सोनभद्र के लिए रेफर कर दिया। सिंगरौली बाजार,सोनभद्र के एक शव के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए विंध्याचल के शिव पुर गंगा घाट पर जाने के लिए दर्जनों लोगों से भरी बोलेरो शुक्रवार के रात जा रही थी। जैसे ही ददरा बाजार के पास विश्वास अस्पताल के पास पहुंची। अंधेरे की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी डंफर में टक्कर मारते हुए घुस गई। जिससे बोलेरो में सवार दीपक अग्रहरि संतोष अग्रहरि, गणेश अग्रहरि, हीरालाल, रविंद्र , छेदीलाल, रामेश्वर, प्रदीप, चालक राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। रूदन, शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी, सोनभद्र के लिए रेफर कर दिया गया।इस संबंध में राजगढ़ थाना अध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे दर्जनों लोगों से भरी बोलेरो खड़ी डंफर में टकराने से नौ लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
