शाहबाद। सोमवार को ग्राम पंचायत ओसी में पुलिस प्रशासन के सहयोग से बच्चों का नियमित टीकाकरण कराया गया।
ग्राम पंचायत ओसी में 16 बेब परिवार ऐसे थे जिनको ब्लॉक रिस्पांस टीम द्वारा बार-बार समझाने के पश्चात भी बच्चों का टीकाकरण नहीं कराया गया। टीम उनको समझाने के लिए कोशिश लगातार चलती रही, लेकिन परिवार टीका लगवाने को राजी नहीं हुए। परिवारों की यह स्थिति देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पदम सिंह ने ढकिया चैकी इंचार्ज से बात की और पुलिस प्रशासन ने घर-घर जाकर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पदम सिंह के साथ लाभार्थियों को समझाया और टीका लगवाने में सहयोग किया। डॉक्टर पदम सिंह द्वारा 12 जानलेवा बीमारियों के विषय में परिवारों को बताया और साथ ही ये भी बताया कि बच्चों में बचपन में होने वाली बीमारियों से बचने का टीकाकरण सबसे सस्ता सुरक्षित तथा असरदार तरीका है।साथ ही परिवारों से बच्चों को टीकाकरण कराने की अपील की आज टीम द्वारा 14 परिवारों का टीककरण कराया गया 02 बच्चें गांव में मौजूद नहीं थे ।
बी आर टी टीम में सामिल विकास कुमार बी पी एम, शादाब अली बी एम सी, दानिश अली बैम ,तस्लीम खान स्वयंसेवी। सुखवीर यादव सी एच ओ,सावित्री आशा कार्यकत्री, अफरोज आंगनबाड़ी कार्यकत्री हेड कांटेबल गिरेंद्र सिंह,रंजीत सिंह, खैरुल निशा आशा कार्यकत्री आदि मौजूद रहे।
