बाराबंकीः स्वर्ण शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए सर्वसमाज का जत्था अयोध्या रवाना! जत्थे में 2 महिला संत,15 पुरुष संत सहित 93 लोग शामिल
November 24, 2025
बाराबंकी। जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष के साथ जनपद के 93 लोगों का जत्था सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना हुआ। डीएम शशांक त्रिपाठी एवं एसपी अर्पित विजयवर्गीय की मौजूदगी में संत प्रांजल दास एवं जिला प्रचारक रवि ने जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया। राम मंदिर के स्वर्ण शिखर पर आज होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में ये जत्था शामिल होगा।मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्ण शिखर पर ध्वजारोहण करके राममंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम का आगाज करेंगे।जनपद से रवाना हुए जत्थे में 2 महिला संत,15 पुरुष संत एवं 3 महिला सहित कुल 93 लोग शामिल किए गए हैं जो सर्वसमाज के अगुवा एवं संत समाज से ताल्लुक रखते हैं। रवानगी से पूर्व जीआईसी ऑडिटोरियम में जत्थे में शामिल सभी सदस्यों का अभिनंदन किया गया।सभी को प्रवेशिका एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित्वकीय गया।जिला कार्यवाह सुधीर तिवारी ने इसे सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का अहम पल बताया। जिला प्रचारक रवि ने कहा कि राम भारतीय चेतना एवं गौरव के प्रतीक है। महिला संतो में साध्वी अर्चना गिरी एवं साध्वी श्रद्धा चैतन्य जबकि पुरुष संतों में प्रमुख रूप से बब्लू दास,प्रांजल दास,शोभा दास,आलोक दास,अंकित भारती,कृपा शंकर,कमलेश कुमार,मोनू दास,शत्रोहन दास, मुरारी दास आदि के नाम शामिल हैं।इसके अतिरिक्त राम मंदिर आंदोलन से जुड़े ओम प्रकाश निगम,चंद्र प्रकाश चैरसिया भी अयोध्या के लिए रवाना हुए। सर्वसमाज से सुरेश गौतम,नेहा आनंद,लालता प्रसाद कोरी,सत्यप्रकाश वर्मा,ब्रजेश शर्मा,शशि गुप्ता,रितेश गुप्ता सहित विभिन्न वर्गों के लोग शामिल किए गए हैं विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राहुल के नेतृत्व में जत्था दो बसों में रवाना किया गया।इस अवसर पर आरएसएस के जिला संघ चालक डॉ आरएस गुप्ता, जिला कार्यवाह सुधीर,जिला प्रचारक रवि,सह जिला प्रचारक पारितोष,डॉक्टर विवेक वर्मा, डॉ विनय जैन,विजय आनंद बाजपेई आदि मौजूद रहे।
