Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: भगवान परशुराम संस्थान द्वारा संगठन सृजन गोष्ठी एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया


लखनऊ। हिमाचल एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र संरक्षक भगवान परशुराम संस्थान द्वारा संचालित सामाजिक चेतना मच के निर्देश पर प्रेस क्लब में आयोजित संगठन सूजन एवं प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित ने कहा कि भारत को विश्व गुरु का स्थान दिलाने केयह परमावश्यक कि भारत के प्रत्येक नागरिक चाहे वह किसी भी धर्म-पथ जाति का हो वह राष्ट्रप्रेम एवं आपसी सौहार्द की की भावना से ओत-प्रोत हो, समाज में व्याप्त प्रत्येक धर्म पंथ, जाति एक मानव शरीर के समान है, जिसके प्रत्येक अंग का अपना अपना अलग-अलग कार्य है परन्तु यदि एक अंग शिथिल हो जाता है, तो उसका प्रभाव पूरे शरीर पर पड़ता है इसलिए जिस प्रकार सुखद जीवन के लिए शरीर के प्रत्येक अंग का स्वस्थ होना  आवश्यक है. उसी प्रकार प्रत्येक धर्म-पंथ जाति के व्यक्तियों का पारस्परिक समरसता के साथ उत्थान नितान्त आवश्यक है, जिसके लिए सामाजिक चेतना मंच दृढ़ संकल्पित  है।भारतीय दलित उत्थान संगठन उ०प्र०  के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी दोहरे प्रभारी शपथ पत्र संकल्न अभियान उ०प्र० ने संगठन के शपथपत्रों की बुकलेट दिखाते हुए बताया कि मुख्य संरक्षक कलराज मिश्र के निर्देश पर सर्वप्रथम उ०प्र० के समस्त 403 विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत छत्तीस समाजों के दो दो हजार पदाधिकारियों से सामाजिक समरसता के साथ-साथ राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता अक्षुण रखते हुये एक आदर्श समाज की स्थापना के लिए समर्पित रहने के शपथपत्र भरवाकर दिसम्बर 2026 तक दो-दो जनपदों के एक साथ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके परिपेक्ष्य में प्रदेश व्यापी जनसंपर्क यात्रा जारी है, उक्त शपथ पत्र भरवाने का कार्य 31अक्टूबर 2026 तक पूर्ण कर लिया जायेगा, जिसके क्रम में सर्वप्रथम एटा ,कासगंज जनपदों का शपथ ग्रहण आयोजन अतिशीघ्र एटा के रामलीला मैदान में आयोजित किया जायेगा, जिसमें 21 हजार पदाधिकारी शपथ ग्रहण करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |