Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः पुरुष खो-खो प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय रही विजेता टीम


सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। सीता देवी महाविद्यालय में आयोजित अंतर्महा विद्यालयीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता शुक्रवार को उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। रोमांचक मुकाबलों के बीच डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। रामनगर पी.जी. कॉलेज द्वितीय और सुल्तानपुर के गणपत सहाय पी.जी. कॉलेज ने तृतीय स्थान हासिल किया।कार्यक्रम का संचालन पंकज तिवारी ने किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. करुणेश तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना तथा उनके शारीरिक, मानसिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक गुणों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित की जाती है।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ. आशीष प्रताप सिंह रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को खेल की महत्ता और अनुशासन पर प्रेरक संबोधन दिया। महाविद्यालय के संरक्षक अवधेश शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और विजयी टीम को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद, अयोध्या से संजय सिंह, साकेत महाविद्यालय से हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक प्रताप सिंह तथा जीव विज्ञान विभाग के डॉ. नागेंद्र भी मौजूद रहे।निर्णायक मंडल में सरवरे आलम, अरविंद कुमार यादव, पंकज द्विवेदी, ओम सिंह तिवारी, सुश्री शिखा सिंह, सुशील वर्मा और विपिन कुमार शामिल रहे। फाइनल मुकाबला रामनगर पी.जी. कॉलेज और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें अवध विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। खेल की कमेंट्री रत्नाकर तिवारी ने की, जबकि सीता देवी पीजी कॉलेज की टीम के कोच उमाकांत अवस्थी रहे।महाविद्यालय की प्रबंधक सुनंदा शुक्ला ने विजेता टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उपनिदेशक अभिनव शुक्ला, कृषि संकाय प्रमुख प्रो. ओ.पी. राव, फार्मेसी विभागाध्यक्ष पंकज शुक्ला, डॉ. उमेश चंद एवं व्यवस्थापक रमाकांत यादव सहित अनेक गणमान्य लोग खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे।पर्यवेक्षक के रूप में शिव करन सिंह और डॉ. आलोक सिंह मौजूद रहे। अंत में महाविद्यालय के निदेशक अभिषेक शुक्ला ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, खिलाड़ियों एवं महाविद्यालय परिवार के समस्त संकाय प्राध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पुरस्कार वितरण किया तथा असफल रही टीमों को हार से सीख लेकर अगली बार बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |