लखनऊ: हार्डवेयर व्यापारी से डीलर ने 1.40 लाख रुपए माल के नाम ट्रांसफर करा हड़पे
November 28, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली पर एक हार्डवेयर व्यापारी ने दिल्ली के एक होलसेलर पर स्पोर्ट ग्रास के नाम पर 1.40 रुपए ट्रांसफर करा लेने के बाद माल की डिलेवरी न करने और मोबाइल फोन बंद कर लेने का आरोप लगा शिकायत किया है। आशियाना क्षेत्र में रहने वाले चेतराज दुबे के अनुसार वह पेशे प्लाईवुड और हार्डवेयर व्यापारी है और उनकी दुकान कृष्णा नगर कानपुर रोड पर है। व्यापारी के अनुसार सितम्बर माह में उनके पास एक व्हाट्सएप कॉल आया जिसने स्वयं को यादव करपेट दिल्ली का स्वामी बताया तथा स्वयं की स्पोर्टस ग्रास,आर्टिफिसयल ग्रास आदि का होल सेल का डीलर वताया तथा व्हटसप के माध्यम से स्पोर्टस ग्रास अपने समानों का रेट लिस्ट भी शेयर किया जिसके 23 दिन बाद स्पोर्ट्स ग्रास का ऑर्डर आने पर उन्होंने देने का वायदा किया जिसके बाद उक्त नंबर पर कॉल कर ऑर्डर का कोटेशन मंगवाया और कोटेशन में स्पष्ट था कि माल का एडवांस पेमेंट करना होगा जिसपर व्यापारी ने होलसेल डीलर को ऑर्डर बुक करवाते हुए विभिन्न बैंकों और यूपीआई द्वारा 1.40 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि पैसा ट्रांसफर होने के बाद डीलर ने अपना फोन बंद कर दिया तब से वह लगातार संपर्क का प्रयास कर रहे थे लेकिन डीलर संपर्क में नहीं आ पा रहा था जिसपर पीड़ित व्यापारी ने मोबाइल नंबर आधार पर कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर शुक्रवार को आई टी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
.jpg)