बीसलपुर। नगर के कुंवर भगवान सिंह मार्ग पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा एक बार फिर ठेले-फड़ लगाकर अवैध कब्जा जमा लेने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है। 12 पत्थर से लेकर गोपी टॉकीज तक सड़क के दोनों ओर ठेले लगने से राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, पूर्व में नगर पालिका प्रशासन द्वारा इन सब्जी विक्रेताओं को नई सब्जी मंडी में स्थानांतरित किया गया था। तत्कालीन एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने सख्ती दिखाते हुए मार्ग को खाली कराया था और सभी फड़वालों को नई मंडी में दुकानें आवंटित कराई थीं। लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद धीरे-धीरे ठेलेवालों ने दोबारा कुंवर भगवान सिंह मार्ग पर कब्जा जमा लिया।
हाल ही में पालिका अध्यक्ष शशि जायसवाल के प्रतिनिधि अमन जायसवाल उर्फ निक्की ने भी कब्जा हटवाकर सब्जी विक्रेताओं को फिर से नई मंडी में स्थापित कराया था। परंतु कुछ ही दिनों बाद विक्रेताओं ने पुनः पुराने स्थानों पर ठेले लगाना शुरू कर दिया।
राहगीरों ने बताया कि सुबह और शाम के समय सड़क पर इतनी भीड़ रहती है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार छोटे वाहन और रिक्शे जाम में फंस जाते हैं। दुकानदारों ने प्रशासन से पुनः सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि मार्ग पर यातायात सामान्य हो सके।
