रामनगर/बाराबंकी। ग्राम पंचायत गणेशपुर स्थित रामलीला मंच पर शुक्रवार रात भाजपा नेता गौरीकांत दीक्षित का भव्य स्वागत किया गया। श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार अवस्थी ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
दीक्षित ने कलाकारों और कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया तथा रामलीला के मंचन की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन समाज में मर्यादा और आदर्शों का संदेश देता है। उन्होंने कमेटी को 11,000 रूपये की सहयोग राशि दी और उत्कृष्ट अभिनय करने वाले दो कलाकारों को 500-500 रूपये का नकद इनाम दिया।
.jpg)