पीलीभीत। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र (बरेलीदृमुरादाबाद खंड) में फर्जी मतदाता बनाए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मुख्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश को संबोधित था। इसमें आरोप लगाया गया कि कई जिलों बिजनौर, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, अमरोहा, बदायूं, शाहजहांपुर, संभल और रामपुर में निजी विद्यालयों व कॉलेजों के कर्मचारियों, लिपिकों और लैब असिस्टेंटों को शिक्षक दर्शाकर मतदाता सूची में जोड़ा गया है।
जग्गा ने कहा कि यह निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह है। पार्टी ने मांग की कि भारत निर्वाचन आयोग तत्काल इस मामले में उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करे।
ज्ञापन सौंपने वालों में दिव्या पी. गंगवार, नरेंद्र मिश्रा कट्टर, मखदूम खान, काशीराम सरोज, हाजी इम्तियाज अल्वी, अमित पाठक एडवोकेट, गयासुद्दीन, धनपति वर्मा एडवोकेट, रियाज खां, नरेश कुमार सागर सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे।
