फतेहपुर/बाराबंकी। एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए जहर देकर जान से मारने की कोशिश, मारपीट कर घर से निकालने और लगातार जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता सूबिया पुत्री मुनीर, निवासी पिपरौली, बड्डूपुर, बाराबंकी ने बताया कि उसका निकाह 6 अगस्त 2020 को सीतापुर जनपद के थाना सदरपुर क्षेत्र अंतर्गत कहारपुर मजरा खाका निवासी फरियाद अली पुत्र मोहम्मद रफी से हुआ था। निकाह में परिजनों ने हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पहुंचते ही कम दहेज का ताना देकर उत्पीड़न शुरू हो गया।सूबिया का आरोप है कि उसका पति फरियाद अली, सास नूरजहां, ननद सिब्बो, ननद मुन्नी और ननद बवली चार पहिया गाड़ी व सोने की चेन की लगातार मांग करते रहे और मांग पूरी न होने पर जहर देकर मारने व शव नहर में फेंक देने की धमकी देते थे। पीड़िता ने बताया कि तीन वर्षीय बेटी रुकैया के जन्म के बाद उसके साथ मारपीट और बढ़ गई।
करीब तीन माह पूर्व जब वह दोबारा गर्भवती थी, तब कथित रूप से ससुराल वालों ने उसे जबरन जहर खिलाने की कोशिश की। विरोध करने पर उसे भद्दी गालियां दी गईं और लात-घूंसे व डंडों से पीटकर बेहोश कर दिया गया। होश आने पर उसे घर से भगा दिया गया। किसी तरह वह मायके बाराबंकी पहुंची, जहां परिजनों ने उसका इलाज कराया।
पीड़िता का कहना है कि इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग बाराबंकी आकर उसे गालियां देते रहे, मारपीट की और बिना दहेज आए जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
.jpg)