Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः भाजपा जिला अध्यक्ष ने कार्यभार संभाला, हुआ जोरदार स्वागत ! क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि रहे मौजूद


बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष राम सिंह वर्मा ने रविवार को जिला कार्यालय में कार्यभार संभाला।रविवार को भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का भारी जमावड़ा रहा।जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार जिला कार्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया ।कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व हवन पूजन संपन्न हुआ।  हवन के उपरांत क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने रामसिंह वर्मा को जिला अध्यक्ष कार्यालय में मंत्रोच्चार के साथ कार्यभार ग्रहण करवाया। भाजपा कार्यालय के सभागार में आयोजित स्वागत समारोह में बोलते हुए खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव एवं 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसनी है।एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल ने कहा कि जमीन से जुड़े एक कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष बनाकर शीर्ष नेतृत्व ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा में हर कार्यकर्ता की कद्र है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा,एससी एसटी अयोग के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ रावत ,एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत,पूर्व विधायक शरद अवस्थी,पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सिंह,अवधेश श्रीवास्तव,शशांक कुसुमेश,अरविंद मौर्य ,रामकुमारी मौर्य एवं अमरीश रावत ने भी  अपने उद्बोधन में नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष को  शुभकामनाएं प्रेषित की।जिला अध्यक्ष ने सबका आभार ज्ञापित करते हुए कहा प्रत्येक कार्यकर्ता के सम्मान की रक्षा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में ताकत झोंकने की बात कही उन्होंने  पंचायत चुनाव में जिले की सभी ब्लॉक प्रमुख एवं 2027 के विधानसभा चुनाव में सभी छह विधानसभाओं में भाजपा का परचम लहराने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया।इस अवसर पर शील रत्न मिहिर,विजय आनंद बाजपेई,पवन सिंह रिंकू,मनोज वर्मा ,रोहित सिंह,हर्षित वर्मा,सीताशरण वर्मा ,रवि रावत,धर्मेंद्र यादव,संजय तिवारी,सुनील सिंह सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |