मिर्जापुर: 03 पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई विदाई
November 30, 2025
मिर्जापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर स्थित माँ विन्ध्यवासिनी सभागार कक्ष में पुलिस विभाग में निरन्तर सेवा प्रदान करते हुए अपनी अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 03 पुलिसकर्मियों को विदाई दी गयी। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मी 1.उ0नि0ना0पु0 मुनीन्द्र कुमार राय 2.उ0नि0ना0पु0 ईश्वरचन्द्र यादव व 3.उ0नि0परिवहन पवन कुमार त्रिपाठी को विदाई समारोह में पुष्प माला पहनाकर, अंग वस्त्र व छाता भेंट करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके सुखद, सफल एवं आनन्दमय भावी जीवन की कामना की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी(प्रशिक्षणाधीन) सहित अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
