गौरीगंज/अमेठी। जनपद अमेठी मे लगता है अब पुलिस बदमाशों के आगे वेबस हो चुकी है ऐसे मे कहीं कहीं पुलिस का इकबाल खत्म होता दिख रहा है। जनपद में गोली कांड की बड़ी वारदात सामने आई जहां गांव के बाहर मौजूद एक युवक पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. युवक को चार गोलियां लगी जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए जिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। गौरतलब हो कि गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के पैंगा गांव का रहने वाला अंकित सिंह कल दोपहर करीब 12 बजे अपने गांव के बाहर मौजूद था, तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश मौके पर पहुंचे और अंकित पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिसमे तीन गोली अंकित के पैर में लगी जबकि एक गोली उसके हाथ में लगी है। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अंकित को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हैं अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह जिला अस्प्ताल पहुंचे और उन्होंने परिजनों से घटना के विषय में जानकारी दी. जिला अस्पताल में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद है।
