संग्रामपुर: मरीजों को दी गई पोषण पोटली
November 03, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह के हाथो 15 टीबी( क्षय रोग) के मरीजों को पोषण पोटली दी गई।इस पोषण पोटली में मूंगफली,चना,गुड़,सत्तू और सोयाबीन जैसी पोषण युक्त चीजें रखी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ सिंह ने बताया कि समय - समय पर सीएचसी संग्रामपुर में पंजीकृत क्षय रोगियों को नि-क्षय पोषण योजना के तहत वित्तीय सहायता और स्थानीय स्तर पर पोषण पोटली वितरण की जाती है।इस योजना के तहत रूपया 3000 से 6000 तक की आर्थिक मदद भी की जाती है।इस कार्यक्रम के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी का इलाज कराकर नियमित दवा खाने वाले 15 क्षय रोगियों को यह पोषणयुक्त पोटली दी गई।इस कार्यक्रम में टीबी विभाग के लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र वर्मा, और अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
