बाराबंकी। मंजीठा स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में गर्भगृह नींव पूजन एवं श्री श्याम महोत्सव को लेकर शनिवार को फतहाबाद स्थित हनुमान मंदिर से दोपहर भव्य निशान यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई निशान यात्रा में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा के जयघोष के साथ निकाली गई। निशान यात्रा शाम को मंजीठा स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंची। जहां भंडारे का आयोजन किया गया। शाम को भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम आयोजक मनोज जायसवाल ने बताया कि रविवार को देवोत्थानी एकादशी वृहद स्तर पर मनाई जाएगी।
दो नवंबर को अग्निस्थापन, कुंड पूजन, वेदी पूजन सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। अनुष्ठान कार्यक्रम यज्ञाचार्य पंडित सौरभ दुबे एवं यज्ञाचार्य दीपक पचैरी की ओर से कराया जाएगा।यह कार्यक्रम 14 नवंबर तक संचालित होंगे। निशान यात्रा में मनोज जायसवाल, सोनिया शर्मा, प्रदीप जायसवाल, राजेश अरोड़ा बब्बू, सुनील जायसवाल, राजेश वासू, अरुण गुप्ता, सुशील गुप्ता, विजय जायसवाल शामिल रहे।
