शाहबाद। क्षेत्र में हुए अलग अलग सड़क हादसों में 5 लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए शाहबाद के सीएचसी में भर्ती कराया गया। वही एक मरीज को गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया।
सम्भल के ग्राम तैरकपुर निवासी अकिल, देवदार और राहुल शाहबाद चन्दौसी मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर शाहबाद के चकरपुर निवासी राहुल भी सड़क हादसे में घायल हो गए। वहीं थाना क्षेत्र के पशुपुरा निवासी योगेश कुमार अपनी कुंती देवी को बाइक पर बैठाकर अपनी ससुराल सैफनी जा रहे थे वह भी सड़क हादसे में घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया और राहुल की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
.jpg)