संग्रामपुर: कम्पाइन्ड मशीन से चोटिल बुजुर्ग की मौत, छाया मातम
November 04, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। मंगलवार को थाना संग्रामपुर क्षेत्र के विशेषरगंज बाजार में सामान खरीदने गया बुजुर्ग की कम्पाइन्ड मशीन की टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी ली गई तो पता चला कि क्षेत्र के वंशवनपटी मजरा भैरोपुर निवासी विश्वनाथ यादव पुत्र राम अंजोर यादव उम्र 65 वर्ष विशेषरगंज - कालिकन मार्ग वंशवनपटी मोड़ पर एक चाय की दुकान चला रहा था । दुकान का सामान विशेषरगंज बाजार से सामान लाता था।आज सुबह करीब 8 बजे सामान के लिए मोनू जयसवाल की दुकान पर जा रहे थे कि लाला चाय की दुकान के पास तेज गति से आ रही कम्पाइन्ड मशीन ने बुजुर्ग को जोर से टक्कर मार दी।घायल बुजुर्ग के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने चोटिल बुजुर्ग को मृतक घोषित कर दिया। मृतक बुजुर्ग का लड़का परमात्मा दीन यादव ने बताया कि मेरे पिता जी चाय की दुकान चला रहे थे और मैं पंचायत सहायक हूं वै अपनी दुकान का सामान विशेषरगंज बाजार से लाते थे आज सुबह करीब 8 बजे तक घर से साइकिल से सामान खरीदने निकले थे लेकिन सूचना मिली कि तुम्हारे पिता का एक्सीडेंट हो गया जानकारी मिलने पर हम और मेरा लड़का सचिन मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।थाना संग्रामपुर प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कम्पाइन्ड मशीन को पकड़ कर थाने लाया गया है मामले की जांच की जा रही है।इस दुखद समाचार सुनकर पूर्व प्रधान भैरोपुर राम शिरोमणि सिंह, विपिन सिंह,बैंक प्रबंधक,बैंक कर्मी , बृजेश मिश्रा,आदि सैकड़ों लोग अस्पताल संग्रामपुर पहुंचे।
