Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः निपुण भारत मिशन विजन एवं रणनीति की मंडलीय कार्यशाला का हुआ आयोजन! निपुण बनाने की तरफ हो सभी का प्रयास-जिलाधिकारी


अमेठी। शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालय के बच्चों को निपुण बनाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर के एआरपी, डायट प्रवक्ता , बीएसए ,खंड शिक्षा अधिकारी व परियोजना के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जनपद अमेठी के मुंशीगंज के पास त्रिलोकपुर में स्थित आशीर्वाद मैरिज हॉल में निपुण भारत मिशन विजन एवं रणनीति कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अमेठी के जिला  बेसिक अधिकारी संजय तिवारी के साथ मंडलीय शिक्षा निदेशक, जिलाधिकारी संजय चैहान व परियोजना के पदाधिकारियों का बुके देकर  स्वागत किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजना की टीम से लविका गुप्ता ने परख 2024 परिणाम, अकादमिक रणनीति 2025- 26 के संबंध में आई चुनौतियों तथा आगामी कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण के साथ-साथ बाल वाटिका का प्रभावी संचालन के बारे में विस्तार से बताया। वही मोहिनी के द्वारा ने डिजिटल संसाधनों की प्रयोग हेतु निर्गत एसओपी के संबंध में अभिमुखीकरण  समूह गतिविधि, एनबीएमसी से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर गुणवत्तापूर्ण बैठकों का आयोजन एवं समीक्षा, सहयोगात्मक पर्यवेक्षण ,ऊर्जावान गतिविधि, विशिष्ट वार्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु फिश बोन प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम और तकनीक मुद्दों के संबंध में प्रश्नोत्तर पर विस्तार से चर्चा की तथा तकनीकी समस्याओं के समाधान में आने वाली समस्याओं को दूर करने के बारे में बताया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडलीय निदेशक कौस्तुम्भ कुमार सिंह ने बताया कि निपुण एक तरह से संजीवनी का कार्य कर रहा है। समाज में व्याप्त आलोचना को दूर करने के लिए निपुण का संचालन किया जा रहा है ।जब आपका विद्यालय निपुण हो जाएगा तो आपका ब्लॉक निपुण होगा ।ब्लॉक से जिला निपुण होगा और जिले से मंडल निपुण होगा। हम आप सभी से आशा करते हैं कि आप पूरे मंडल को रैंकिंग में नंबर एक पर लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने नवनियुक्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन से अपील किया कि वह सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान  स्कूल में कमियां ना खोजें बल्कि आप उनका सपोर्ट करें ।प्रशासन और स्कूल के बीच की कड़ी एआरपी हैं। आप पर ही विद्यालय को निपुण बनाने के साथ ब्लॉक जिला और मंडल को रैंक नंबर एक पर लाने की जिम्मेदारी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी संजय कुमार तिवारी ने निपुण भारत मिशन की कार्यशाला में आए हुए प्रतिभागियों को निपुण विद्यालय बनाने का संकल्प में योगदान करने भरोसा दिलाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अमेठी संजय चैहान ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बालिकाओं के स्वागत गीत की सराहना की। उन्होंने बताया कि शिक्षा एक ऐसा विषय है जिस पर बहुत कुछ कहा जा सकता है ।उन्होंने संस्कृत के श्लोक लोक के द्वारा शिक्षा के महत्व को बताया तथा निपुण लक्ष्य  निपुण एजुकेशन सिस्टम को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने में  मदद करेगा। उन्होंने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेने के बाद भी लोग जेब्रा क्रॉसिंग पर जंप कर जाते हैं। उन पर गहरा कटाक्ष भी किया। इसके साथ ही समाज के लोगों को अपनी समाज के प्रति जिम्मेदार निभाने के लिए प्रेरित किया तथा क्षेत्र में क्रॉप कटिंग के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया ।उन्होंने कहा कि शिक्षा वह नहीं है जो एक बाक्स के अंदर है । उसके बाहर की शिक्षा भी समाज के लिए उपयोगी है। उन्होंने बताया कि जो परीक्षा पास करके आते हैं उनमें विलक्षण प्रतिभा होती है उन्हें अपनी प्रतिभा का उपयोग समाज को सुधारने में करना चाहिए। अंत में उन्होंने कहा की बारिशों में निकलो धूप में नहा कर देखो ,जिंदगी क्या है किताबे हटाकर देखो ,के साथ अपने उद्बोधन को  समाप्त किया। कार्यक्रम के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा डीएम अमेठी, सहायक मंडलीय निदेशक , परियोजना कार्यालय के पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समस्त ने निपुण भारत मिशन कार्यकला कार्यशाला के आयोजन कीप्रशंसा करते हुए जनपद मंडल व प्रदेश को निपुण बनाने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर जनपद सुल्तानपुर अंबेडकर नगर व अमेठी के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एकेडमी रिसोर्स पर्सन स्टेट रिसोर्स पर्सन, सहायक मंडलीय निदेशक कौस्तुभ सिंह, डायट प्रवक्ता सुल्तानपुर अनिरुद्ध शुक्ल, शशिकांत सेन प्रमोद तिवारी, बद्री विशाल सिंह, हरिकेश यादव, अरविन्द कुमार, विष्णु कांत पाठक, अमन चैरसिया आनंद, रोहित,राजेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |