संग्रामपुर: सूक्ष्म उद्यम सखियों के पद के लिए हुई परीक्षा
November 04, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। मंगलवार को विकास खंड संग्रामपुर ब्लॉक सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सूक्ष्म उद्यम सखी पद के लिए खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर आकांक्षा सिंह और एडीओ आईएसबी सुरेश कुमार की देखरेख में परीक्षा आयोजित की गई।इस परीक्षा में पंजीकृत 21 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं में मात्र 16 महिलाओं ने परीक्षा दी।यह परीक्षा जून 2025 में हुई थी लेकिन कुछ विकास खंड में यह परीक्षा आज 4 नवंबर दिन मंगलवार को आयोजित की गई।खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर आकांक्षा सिंह ने बताया कि स्व-रोजगार स्थापित करने और उद्यामिता को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए क्षेत्र में सक्रिय स्वयं सहायता की महिलाओं को रोजगार परक बनाने के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई है।इस परीक्षा से महिलाओं की रुचि की जानकारी भी मिली रही है।इस परीक्षा का परिणाम लखनऊ से घोषित किया जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण समूह की महिलाओं को व्यवसाय स्थापित करने व प्रबंधन करने के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस परीक्षा में महिला बीएमएम नीरज सिंह ,बीएमएम त्रिलोचन सिंह उपस्थित रहे।
