बरखेड़ा। पंडित देवदत्त शर्मा इंटर कालेज, बरखेड़ा में जिलाधिकारी के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान चलाया गया। कॉलेज परिसर में सिर पर कैप पहनकर फार्म भरने व जमा कराने का अनोखा आयोजन किया गया, जिसमें नगर निकाय एवं प्रशासनिक टीम ने सक्रिय सहयोग दिया। अभियान में चेयरमैन श्याम बिहारी भोजवाल, एसडीएम सदर पीलीभीत, नायब तहसीलदार सदर पीलीभीत के साथ नगर के सभी बीएलओ और सुपरवाइजर मौजूद रहे। अधिकारियों ने मतदान सूची के महत्व पर जोर देते हुए योग्य नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में अपने नाम जोड़ने और संशोधन कराने के लिए प्रेरित किया।
नगर क्षेत्र में कुल 9,404 मतदाताओं में से अभियान के दौरान लगभग 3,000 प्रपत्र एकत्रित कर डिजिटलाइज किए गए, जिसके बाद संबंधित टीम ने इन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया। अचानक चलाए गए अभियान में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और युवा वर्ग ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई।अधिकारियों ने बताया कि यह प्रयास मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
