बाराबंकी। ग्राम पंचायत गणेशपुर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शुक्रवार की रात श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत धनुष यज्ञ लीला का भव्य मंचन हुआ। भगवान राम द्वारा शिवधनुष तोड़े जाने का दृश्य देखते ही पूरा मैदान “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा और श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
राम की भूमिका में लव त्रिपाठी और लक्ष्मण की भूमिका में कुलदीप अवस्थी ने दमदार अभिनय किया। विश्वामित्र बने ननकऊ मिश्रा, जनक बने रामशंकर मिश्र, और रावण के रूप में आशीष त्रिवेदी ने अपनी सशक्त अदाकारी से दर्शकों की खूब सराहना पाई। मंच सज्जा, संगीत और प्रकाश व्यवस्था ने लीला को जीवंत बना दिया।सीता स्वयंवर के बाद परशुरामदृलक्ष्मण संवाद का मंचन दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। इस आयोजन में अश्वनी पांडे, जितेंद्र नाथ मिश्र, अनुज पांडे, सूरज रावत और विष्णु कुमार शुक्ला के निर्देशन में पूरी टीम ने शानदार प्रस्तुति दी।श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार अवस्थी, उपाध्यक्ष मनीष तिवारी व मंच संचालक चंद्रप्रकाश मिश्र के कुशल संयोजन से यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया। देर रात तक हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भगवान श्रीराम की लीला में डूबे रहे और भक्ति भाव से निहाल होते रहे।
