बाराबंकीः ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों का आक्रोश, धरना-प्रदर्शन
November 01, 2025
बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी लागू किए जाने के विरोध में शुक्रवार को शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, नई दिल्ली के आह्वान पर संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं गन्ना दफ्तर परिसर में धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए।शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों पर ऑनलाइन हाजिरी लगाने का अनुचित दबाव डाला जा रहा है, जो अव्यवहारिक और अमानवीय है। उन्होंने कहा कि पहले भी शासन स्तर पर इस व्यवस्था पर रोक का आश्वासन दिया गया था, किंतु अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।शिक्षक नेताओं ने दो टूक कहा कि जब तक समस्याओं का निवारण नहीं होगा, तब तक ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाई जाएगी। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने “शिक्षक सम्मान बचाओ” और “ऑनलाइन हाजिरी बंद करो” के नारे लगाते हुए अपना विरोध जताया।इस अवसर पर जिला मंत्री उमानाथ मिश्र, कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, महिला उपाध्यक्ष किरण विश्वकर्मा सहित जिलेभर से सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।
