बाराबंकीः लोधेश्वर धाम क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
November 01, 2025
रामनगर/बाराबंकी। श्रद्धा और आस्था के प्रतीक लोधेश्वर महादेव धाम में शनिवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। दोपहर करीब चार बजे धारा 133 के तहत सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए पीडब्ल्यूडी भूमि पर बनी अवैध दुकानों को हटाया गया।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल, तहसीलदार विपुल सिंह और नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी की निगरानी में तीन बुलडोजरों की मदद से कार्रवाई शांतिपूर्वक की गई। प्रशासन का कहना है कि दुकानदारों को पहले ही नोटिस दिया गया था, पर कुछ ने स्थान खाली नहीं किया, जिसके बाद यह कदम उठाना पड़ा।सुरक्षा व्यवस्था के लिए उपाधीक्षक गरिमा पंत के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लोधेश्वर धाम परिसर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर श्रद्धालुओं के लिए सुगम मार्ग सुनिश्चित किया जायेगा।
